Header Ads Widget

तीनटेंगा में बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाया गया शौचालय



रंगरा : रंगरा चौक प्रखंड के तीनटेंगा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार के निर्देश पर पीड़ितों मुहल्लों में अलग अलग जगहों पर अस्थाई शौचालय बनवाया गया है. मालूम हो कि पूरा पंचायत जलमग्न हो जाने के बाद पीड़ितों की प्रशासनिक पदाधिकारियों से शौचालय और पेय जल तत्काल मुहैया करवाने की मांग की थी. भाजपा नेता राजकुमार रजक ने कहा कि जिन लोगों को शौचालय की अत्यधिक समस्या थी, उनके घरों के पास शौचालय लगवाया गया है. जबकि पंचायत में सामुदायिक किचन भी संचालित किया जा रहा है. रंगरा के अंचलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जल्द ही गांव में पलास्टिक सीट और सूखा राशन का भी वितरण करवाया जायेगा.