Header Ads Widget

नवगछिया जीरो माइल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का स्वागत


नवगछिया जीरो माइल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का स्वागत

नवगछिया : रविवार को पटना जाने के क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेतरी जीरो माइल के पास बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन का जोरदार स्वागत किया है. मौके पर श्री हुसैन ने सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आदरणीय पिता तुल्य कल्याण सिंह के निधन से वे काफी आहत हैं. मौके पर कार्यकर्ताओं ने नवगछिया बाजार समिति की जर्जर हालात से भी श्री हुसैन को अवगत कराया और नवगछिया में संचालित विभिन्न राहत शिविर के हालात से भी अवगत कराया. श्री हुसैन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता मुस्तैद रहें. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, समेत अन्य भी मौजूद थे.