Header Ads Widget

बासोपट्टी ई किसान भवन में वैकल्पिक खेती के लिए निशुल्क बीज का वितरण किसानों के बीच किया गया


बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।बासोपट्टी

बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन पर बिहार सरकार के द्वारा आकस्मिक फसल योजना के तहत निशुल्क बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खजौली विधान सभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद,प्रमुख राजकिशोर राय,विधायक प्रतिनिधि संजय महतो सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार कई योजनाएं किसानों के लिए चला रही है।जिसमें कई अहम योजनाओं का लाभ चयनित किसानों को मिल सकता है।खेत तक बिजली पहुंचाया जा रहा है।साथ ही कहा कि किसान उत्पादक समूह का गठन कर योजना का लाभ भी मिल सकता है।कहा कि किसानों को बीज का लाभ प्रखंड में मिलेगा।यह सरकार की एक उपलब्धि है।साथ ही किसानों से अपील किया कि सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का दुरुपयोग नहीं होनी चाहिए।

विधायक ने कहा कि किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए बीज का लाभ दिया गया है। कृषि विभाग के कर्मी ने बताया कि संबंधित किसानों को कार्यालय पर आकर इसका लाभ लेना होगा। साथ ही कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए कार्यालय पर आकर कर्मी से संपर्क कर सकते है। मौके पर आत्मा प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव,पंसस रामबाबू यादव,कृषि समन्वयक डॉ सुधीर कुमार, राहुल कुमार, संजय कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ठाकुर, हरिशचंद्र शर्मा, कन्हैया शर्मा, रामाशंकर ठाकुर सहित कई किसान सलाहकार मौजूद थे।