बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिर्पोट
बासोपट्टी प्रखंड कार्यालय सड़क में एक निजी अस्पताल से एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के चिलमिलिया गांव निवासी रामकिशोर मंडल की तीस वर्षीय पत्नी अमृता देवी के रूप में बताया गया है।परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के तीन बच्चे हैं। लेकिन अब वे बच्चे बिल्कुल ही अनाथ हो गए हैं।बताया जा रहा है कि मृतिका के परिजन ने महिला को इलाज करवाने के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई है।बताते चलें कि देखते ही देखते शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई। वहीं इस घटना की जानकारी बासोपट्टी थाना पुलिस हुई।
सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और साथ ग्रामीणों के साथ बातचीत कर मामले को नियंत्रित कर माहौल को शांत करवाया। वहीं मृतिका के परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम करने से इंकार कर दिया।साथ ही बतादे की मृतिका के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि इस मामले में किसी का कोई दोष नहीं है।बासोपट्टी थाना पुलिस के मामले को शांत करवाने के बाद मृतिका के परिजनों ने शव को ले जाकर अंतिम संस्कार का प्रक्रिया शुरू किया।