सन ऑफ फारबिसगंज, ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह को भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाऐ जाने पर फारबिसगंज की जनता के साथ यहां के व्यापारीयों में भी खुशी की लहर है। आरएन न्यूज़ से ख़ास बातचीत में फारबिसगंज जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष आदर्श गोयल ने बताया आरसीपी सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का जो सपना है की बिहार में और रोजगार बढ़ाया जाए, इंडेस्ट्री लगे, व्यापार बढ़े तथा बिहार की तरक्की होती रहे इन सपनों को और बूस्ट मिलेगा।
सीमांचल में जुट और मक्का की फसल काफ़ी अधिक होती है तो इस कारण उद्योग मंत्री श़हनावाज हुसैन से सीमांचल में भी फैक्ट्री लगाने की गुज़ारिश की है, जिससे सीमांचल के लोगों के साथ साथ यहां के किसानों को भी रोज़गार मिल सकेगा।
आदर्श गोयल ने बताया जेडीयू की सरकार बनने के बाद से यहां के व्यवसायिक वर्ग सुरक्षित हैं। बिहार सरकार के सभी विभागों को और मजबूती प्रदान की जाए, जिससे सरकार का प्रदर्शन और अच्छा हो। आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी में काफी विकास हुआ है साथ ही पार्टी में जितने भी प्रकोष्ठ हैं उनमें भी मजबूती मिली है। इस्पात मंत्री बनने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ स्टील का और भी ग्रोथ होगा।
#फारबिसगंज
#सीमांचल
#जेडीयू