Header Ads Widget

सर्पदंश से एक युवक घायल



नवगछिया - परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी मन्नी ठाकुर के नांती मुस्कान कुमार को सोमवार की दोपहर में 14 नंबर रोड स्थित बासा से घर गया, जहां पर वो घर में कुछ समान खोज रहा था कि इसी दौरान जहरीला सांप ने काट लिया. जिसमें मुस्कान कुमार ने हल्ला किया कि हमें कुछ काट लिया. जिस पर अगल बगल के लोग और मामा सोहन ठाकुर, मामी सोनी देवी, दौड़ कर उसके पास गए. जिसके बाद उसको इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मुस्कान को सांप के एंटीडोट की 16 सूई दी गई. उसके बाद भी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.