मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के योगिया गांव स्थित मोहल्ला-सड़क पर पानी के जमावड़े से लोगों की परेशानियां बढ़ गई थी। लोगों की परेशानी को देखते हुए योगिया के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिंह व रंजीत सिंह ने विधायक से पानी भरी सड़क पर मिट्टीकरण का आग्रह किया। विधायक ने लोगों के कष्ट को देखते हुए ग्रामीण कार्य विभाग को आदेशित कर मिट्टी कार्य प्रारंभ करवा दिया है। लाभान्वित लोगों ने स्थानीय विधायक के इस कार्य की सराहना की है। लोगों ने कहा कि एनएच निर्माण के बाद से इस सड़क से पानी की निकासी बंद हो गई थी, जिस कारण पांच सौ की आवादी कष्ट में थी। मिट्टीकरण होते ही इस सड़क पर पानी के जमावड़े की संभावना समाप्त हो गई है।