Header Ads Widget

लदनियां की सिधपकला पंचायत की कॉउंसलिंग पर बीडीओ ने लगायी रोक



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

उच्च विद्यालय महथा लदनियां के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड के डलोखर, खोजा, एकहरी, गिधवास व सिधपकला पंचायत में रिक्त पड़े शिक्षक के पदों के अभ्यर्थी कॉउंसलिंग कराने पहुंचे। सिधपकला को छोड़ शेष चार पंचायतों की कॉउंसलिंग हुई, जबकि सिधपकला पंचायत की मेधा सूची में दिखी कतिपय त्रुटियों के कारण बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने अगले आदेश तक के लिए इसपर रोक लगा दी। बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर की उपस्थिति में प्रतिनियुक्त विनय कुमार, प्रकाश कुमार सुमन, सत्येंद्र कुमार, मोहन पूर्वे, शिवकांत राय, धर्मनाथ राय, सम्मीउल्लाह, परमेश्वर यादव, रामसोगारथ, उदय कुमार, बीआरपी मंसूर साफी, अमरनाथ कामत, बद्रीनारायण सिंह, नवीन कुमार कर्ण, अमलेश कुमार रंजन, सुनील कुमार, प्रभाष कुमार, विष्णुकांत राय पंचायत नियोजन इकाई के पदाधिकारी, सचिव बालेश्वर मंडल के द्वारा पंचायतवार अलग-अलग कॉउंटर लगाकर कतार में लगे अभ्यर्थियों से शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र लिये। वहीं सिधपकला पंचायत के शिक्षक अभ्यर्थी निराश वापस लौट गये।