Header Ads Widget

67 दिनों के बाद खुले इन्टर स्तरीय स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आने से गांवों को बचाने के लिए दो माह पूर्व 5 मई से स्कूलों को बंद रखने के सरकारी आदेश का पालन करते हुए प्रखंड के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। कोरोना में आई कमी के बाद सरकार के आदेश पर दशमीं से ऊपर के छात्रों से सम्बद्ध संस्थाओं को सोमवार से पूर्व की तरह 67 दिनों के बाद खोला गया। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ विद्यालयकर्मी आये। घंटी भी लगी। लेकिन कोरोना से भयभीत छात्र घर से चलकर स्कूल तक नहीं आये। प्रधानाध्यापकों ने कहा कि वर्ग संचालन के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया गया है। अभिभावक दिनेश कुमार ने कहा कि अठारह से कम आयुवर्ग के छात्रों का टीकाकरण कराये बगैर स्कूलों को खोलना सुरक्षित नहीं जान पड़ता है।