मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव निवासी युवक रामभरोस सिंह (25) की हुई हत्या के आरोपित पिता व पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमीनी विवाद में हिस्सेदारी को लेकर 25 जून को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घायल युवक को इलाज के लिए जयनगर भेजा गया था। युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए इसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया था। इलाज के क्रम में इसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता राजदेव सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तबसे पुलिस को इस मामले के आरोपितों की तलाश थी। पुलिस ने हत्या के प्रमुख आरोपित सिफतलाल सिंह व उसके बेटे राकेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर रहिका पुलिस की मदद से जीबध नदी के समीप से गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन्हें न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।