Header Ads Widget

शराबी टेम्पु ड्राईवर ने एक रिटायर शिक्षक को मारी टक्कर..शिक्षक की हालत गंभीर



मधुबनी - हारलाखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूलहर गांव में पेट्रोल पम्प के निकट एनएच 104 पर एक रिटायर शिक्षक को एक टेम्पु ड्राईवर ने मारी टक्कर जिसके कारण रिटायर शिक्षक हुए बुरी तरह से जख्मी।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विगत शुक्रवार की बताई जा रही है।स्थानीय लोगों की माने तो टेम्पु ड्राईवर शराब के नशे में थे। बताया गया कि शराबी टेम्पु ड्राईवर ओवर टेक करने का प्रयास किया जिसके दौरान यह घटना घटी है।शिक्षक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपरौन गांव निवासी किशोरी महतो के रूप में बताया गया है।

वहीं टेम्पु ड्राईवर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हाट परसा गांव निवासी अजय कुमार साह के रूप में बताया गया है।उसी समय स्थानीय मनीष कुमार उर्फ मुन्ना ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल की मदद की और उसे इलाज के लिए दरभंगा भेजा जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।हालाकि इस मामले को पंचायत में बैठक कर सुलझा लिया गया है।