Header Ads Widget

विधानसभा स्पीकर एवं स्वास्थ मंत्री ने किया मगध कैंसर सेंटर,अस्पताल का उद्घाटन संसद रामकृपाल यादव भी रहे मौजूद।

 


न्यूज़ डेस्क। आज पटना के बेली रोड स्थित गोला रोड़ में बिहार विधान सभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा और बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने कैंसर के सभी सुविधा युक्त मगध कैंसर सेंटर का उद्घाटन फीता काट कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे।

इस मौके पर विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कैंसर लाइलाज बिमारी है, इससे मरीज़ को काफ़ी कष्ट होता है अगर बीमारी की पहचान समय पर हो जाती है तो इसका इलाज संभव है साथ ही डा. रिधु कुमार शर्मा जैसे डॉक्टर एक मेधावी चिकित्सक हैं ऐसे डॉक्टर को बिहार के साथ साथ देश को भी जरूरत है।

स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने भी कहा मगध कैंसर सेंटर खुलने से बिहार के मरीजों को फायदा होगा,अब उन्हें बिहार से बाहर जाकर ईलाज नहीं करवाना होगा वो अब  कैंसर से जुड़ी सभी सुविधा पटना के इस अस्पताल से ले सकेंगे।बिहार में भी स्वास्थ को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं,खास कर छोटे बच्चे के दिल में छेद का ऑपरेशन सरकारी खर्च पर कराया जा रहा है।अब तक ऐसे मरीजों को दूसरे शहरों में ले जाकर इलाज कराया जाता था।इस अस्पताल के खुल जाने से गरीब वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे।

इधर आरएन न्यूज़ से खास बातचीत में मगध कैंसर सेंटर के डॉक्टर रिधु कुमार शर्मा ने हमें बताया दिनों दिन कैंसर पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, महिलाओं में अधिकतर ब्रेस्ट कैंसर और पुरषों में मुंह का कैंसर सबसे अधिक है,खास कर बिहार में जहां कैंसर के ईलाज की सुविधा नहीं है, इन्फ्रास्ट्राचर की कमी है, डॉक्टर कम है।इस मौके पर डा. रिधु कुमार शर्मा ने बिहार से जुड़े सभी डॉक्टर्स से अपील की वह भी बिहार में अपनी सेवा बिहार के कैंसर पीड़ित मरीजों को दें। डा. रिधु ने बताया मगध कैंसर सेंटर सिर्फ कैंसर पेशेंट के लिए ही बना है जिसमें कैंसर से जुड़ी सभी सुविधा उपलब्ध है।इस अस्पताल में सर्जरी की भी व्यवस्था की गई है साथ ही दस बिस्तरों वाला आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है।

आज के उद्घाटन के मौक़े पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनमें भाजपा नेता अतुल कुमार , डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. सहजानन्द प्रसाद, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. महेश शर्मा , डॉ. विभा सिंहा , डॉ. स्वेता , डॉ. उदय नारायण आदि प्रमुख थे।

#Magadh Cancer Center
#Cancer
#Bihar Cancer Hospital