मधुबनी - बासोपट्टी जयनगर अनुमंडल के अंतर्गत भारत माला परियोजना तहत एनएच का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.उसकी जांच पड़ताल किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी के नेतृत्व में जहां जहां से यह एनएच गुजरेगी उस स्थल की निरीक्षण किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी ने बताया कि भारत माला परियोजना के अंतर्गत कलुवाही,बासोपट्टी एवं उमगांव में जो मुख्य मार्ग बनने वाली है उसकी जांच पड़ताल हमारे 6 मैन कमिटी के तहत कर लिया गया है.मौके पर जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी,जिला से आए हुए भू अर्जन पदाधिकारी,बासोपट्टी अंचलाधिकारी हर्ष हरी,डीसीएलआर,कार्य स्थल अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अंकित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.