न्यूज़ डेस्क। पिछले दिनों आप ने गंगा नदी में शवों को फेंके जाने और गंगा किनारे दफनाने की खबरें और वीडियो जरूर देखें होंगे, इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार अब गंगा नदी का सैंपल लेकर यह जांच करवा रही है कि क्या गंगा के पानी में भी कोरोना का संक्रमण तो नहीं फैला है।
इस जांच के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च, लखनऊ (IITR) के एनालिस्ट ने बिहार के चार जिलों से गंगा का पानी सैंपल के लिए लिया है। जिन जगहों से सैंपल लिया है वह जगह पटना, बक्सर, सारण और भोजपुर है। मिली जानकारी के अनुसार IITR की तीन सदस्यीय टीम और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मिलकर गंगा नदी से सैंपल कलेक्ट किया है।जांच की पूरी परिक्रिया IITR करेगी और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
बताया जा रहा है पूरी प्रक्रिया दो चरणों में होगी, पहले एक बार सैंपल की जांच होगी फिर रिपोर्ट आने के बाद दुबारा फिर से जांच की जाएगी जिससे कन्फर्म हो जायेगा की वाकई गंगा का पानी संक्रमित हुआ है या नहीं।
बताते चलें कोरोना की दूसरी लहर आने और उसके बाद काफी संख्या में कोरोना से हुई मौत वाले शवों को गंगा में बहा दिया गया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार सभी शव बनारस की ओर से बहते हुए बिहार में आए थे। सरकार ने शवो को निकाल कर अंतिम संस्कार भी करवाया और शवों को गंगा में बहने से रोकने का भी आदेश दे दिया। सूत्रों के अनुसार फिलहाल अब पिछले दिनों में गंगा में बहने वाले शवों की तादाद ना के बराबर हो गई है। हालांकि शवों को गंगा में बहने से नमामि गंगें मिशन पर भी इसका सीधा असर पड़ा है।