अररिया से ज्ञान मिश्रा
गुरुवार देर रात बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नौ अंतर्गत बुधेश्वरी गांव में बम फटने से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंचे बैरगाछी पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा बम बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से जख्मी बुधेश्वरी वार्ड नं 9 निवासी मो. अबुल के पुत्र अफरोज को पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बता दे की मामले का अबतक उद्भेदन नही हो सका है। वही घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मामले की छानबीन में बैरगाछी ओपी पुलिस जुट चुकीं है,पुलिस हर बिन्दु पर जांच पड़ताल कर रही है। वही जिले में चर्चाओं का बाजार गरम वहीं लोग कहते है की कही जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तो साजिश नही थी।