Header Ads Widget

कविड 19 वेक्सिनेशन को लेकर लोगो को करें जागरूक : एसडीओ - एसडीओ ने इस्माईलपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, वेक्सिनेशन को लेकर लोगों जागरूक करने की अपील


नवगछिया : कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे वेक्सिनेशन कार्यक्रम में लोग अपना वेक्सिनेशन कराए इसको लेकर लोगों में जागरूकता लाने को लेकर शनिवार को एसडीओ अखिलेश कुमार ने अपने कार्यालय में इस्माईलपुर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने इस्माईलपुर के पंचायत प्रतिनिधियों को लोगों को जागरूक करने की अपील की।एसडीओ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वेक्सिनेशन ही एक मात्र उपाय है। सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर एवं टिका एक्सप्रेस भेज कर लोगो का टिकाकरण कर रही है। 18 से अधिक उम्र के लोगो मे टिकाकरण को लेकर जागरूकता देखी जा रही है लेकिन 45 से अधिक उम्र के लोग अभी भी टिकाकरण कारवाने से परहेज कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो के मन मे टिकाकरण को लेकर जो भी भ्रांतियां है उसे दूर कर लोगो को टिकाकरण को लेकर जागरूक करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन कई प्रक्रिया से गुजरने के बाद लोगों को दिए जाने की प्रक्रिया शुरू होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लेना ही मात्र एक बचाव है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के लोगो को टिकाकरण के लिए लोगो को जागरूक करने की अपील की ताकि समय से लोगो का टिकाकरण हो सके।