Header Ads Widget

नहीं रहे बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन। कोरोना के कारण हुई मौत



न्यूज़ डेस्क। देश में कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना कोई न कोई शख्स इस खतरनाक वायरस का शिकार बन रहा है। इसी कड़ी में बिहार के सिवान जिले के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का नाम भी जुड़ गया।

बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से शनिवार 1 मई को निधन हो गया। दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे राजद नेता शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद और राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का शनिवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया। दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद मोहम्मद शहाबुद्दीन को चिकित्सीय निगरानी और समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था। पिछले मंगलवार की रात उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने का पता तब लगा जब, 20 अप्रैल को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिस तरह के उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। रिपोर्ट सकारात्म आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया।

इसके बाद भी शहाबुद्दीन की हालत नहीं सुधरी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। कल से ही उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी और शनिवार यानि 1 मई को शहाबुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

तीन दर्ज से अधिक केस थे दर्ज

बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन को लोग तेजाब कांड की वजह से याद करते हैं। हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था।

क‌ई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने ट्वीटर पर श्रद्धांजलि पेश की। तेजस्वी ने लिखा कि - पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि सिवान के शहाबुद्दीन जी को भी आखिर कोरोना ने लील लिया। लेकिन वह कोरोना से अधिक सिस्टम और सियासत के शिकार हुए। मतलब के अनुसार इस्तेमाल किया, फिर अंतहीन जलालत झेलने अकेला छोड़ दिया। मेरी संवेदना शहाबुद्दीन जी के परिजनों एवं चाहने वालों के साथ है। खुदा रहम करें, सबको सब्र दें।

वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, अवध बिहारी चौधरी, शिवचंद्र राम, राजद के प्रधान महा सचिव एवं पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, विधायक अख्तर इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक डॉक्टर दाऊद अली सहित अनेकों राजद विधायकों ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।