Header Ads Widget

ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत..ट्रक चालक घटना के बाद मौके से हुआ फरार


मधुबनी से आशीष / बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत महथौर चौक से कटैया के बीच में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि यह घटना 1 मई शनिवार के सुबह करीब नौ से दस बजे की बीच की बताई जा रही है.ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महथौर चौक से कटैया की तरफ एक बालू से लदे ट्रक जा रही थी जो की बगैर साइड ग्लास में देखे ट्रक का स्टैरिंग दाए की ओर घूमा दिया जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है.और उसी क्रम में एक व्यक्ति प्लसर बाइक पर सवार महथौर चौक से कटैया की तरफ जा रहे थे.जो ट्रक के चपेट में आ गए जिसमें बाइक पर सवार व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया.सड़क सुनसान होने के कारण ट्रक ड्राइवर घटना स्थल से भागने में सफल रहा.तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए.उसी समय ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी बासोपट्टी थाना पुलिस को दिया.सूचना मिलते बासोपट्टी थाना प्रभारी इंदल यादव, एसआई मुख्तार अहमद, एसआई नंदकुमार सिंह सहित कई अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.उसके बाद ग्रामीणों से बातचीत कर बढ़ते भीड़ को नियंत्रित कर लाश को कब्जे में ले लिया.मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिराही गांव निवासी शंभू चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र उमाशंकर चौधरी के रूप में किया गया है.बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाई में से उमाशंकर चौधरी सबसे छोटा भाई था.मालूम हो कि मृतक ट्यूशन पढ़कर अपने घर सीराही को जा रहा था उसी क्रम में ट्रक के दाएं बगल से निकले का प्रयास किया लेकिन निकल नहीं पाया.और ट्रक के चपेट में अा गए.जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रक के साथ पल्सर बाइक को मृतक के परिजनों ने अपने कब्जे में रखा है.साथ ही पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रही है.