मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
हरलाखी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बासोपट्टी से फूलहर गिरिजा स्थान को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हाल बदहाल.बताते चलें कि यह सड़क बासोपट्टी से सीसौनी गांव होते हुए फुलहर गिरिजा स्थान को जाती है.जिसके दौरान सीसौनी टोला से पश्चिम महारथी तक जो सड़क है मालूम हो कि हर दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार बतादें की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस सड़क का शिलान्यास 2020 में ही किया गया था.लेकिन अब तक सड़क निर्माण कार्य कछुए की चाल चल रही है.इस सड़क पर राहगीर भी चलने से कतराती है हालाकि और कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है राहगीरों के लिए. पथ पर लगाए गए बोर्ड के अनुसार कार्य प्रारंभ की तिथि 14/01/2020 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 13/01/2021में कार्य समाप्त होना था.इस समस्या को लेकर ग्रामीण जितेंद्र सिंह,बीरेंद्र सिंह,उमेश ठाकुर,रामबाबू ठाकुर,समाज सेवी चंदेश्वर राउत,अशोक सिंह,महेश सिंह सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक दिन वे लोग अपने दुकान पर सुबह में आते हैं और साम को घर जाते हैं.उस दौरान सड़क पर बिछे हुए नोकीले पत्थर के कारण कभी या तो साइकिल खराब हो जाता है तो कभी कभी साइकिल यात्रा के दौरान सड़क पर गिर भी जाते हैं.ग्रामीणों की माने तो इस सड़क पर चलना मजबूरी हो गया है.बताया कि कभी भी कोई भी इस सड़क पर घटना का शिकार हो सकता है.साथ ही यह भी बताया कि नोकीले पत्थर डालने के बाद कोई भी इस सड़क को देखने के लिए नहीं आया अभी तक ऐसे में लोगों को आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.