न्यूज़ डेस्क। पटना के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके अशोक राजपथ में दवा कारोबारी रजनीश सर्जिकल केे मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना गोविंद मित्रा रोड में आर्य होटल के निकट की है। दवा कारोबारी को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस गोलीबारी में एक अन्य कर्मी को भी गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित आराम से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है।
इस घटना के बाद डर से आस पास के दुकानदारों ने अपना अपना शटर बंद कर लिया। मौके पर पीरबहोर थाना के थाना अध्यक्ष के साथ टाउन डीएसपी भी तहकीकात कर रहे हैं। आस पास के दुकानदारों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है, पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।