मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशौल गांव में काली मंदिर के समीप दुग्ध संग्रहण वाहन चालक को जान से मारने की धमकी दिया गया.जिसको लेे स्थानीय थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी राजीव चौधरी ने हरलाखी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.जिसमें बताया गया है कि विगत 22अप्रैल गुरुवार के रात करीब 9 बजकर 20 मिनट के समय में छतौनी ,करुणा एवं विशौल आदि समिति से दुग्ध संग्रहण कर उमगांव को जा रहे थे.उसी क्रम में विशौल काली मंदिर के निकट 3 मोटरसाइकल पर सवार होकर 10 अज्ञात व्यक्ति आया और मेरे गाड़ी के सामने रोक दिया.और उसके बाद मेरे गाड़ी से चाभी निकाल लिया.और कहने लगा कि आज बाद विश्वामित्र मंदिर समिति विशौल का दूध आज से नहीं लेना.कहा कि जब उक्त लोगों से पूछा कि क्यों नहीं लेना है तो उसमें से एक व्यक्ति ने कनपटी पर मारना शुरू कर दिया.जिसके कारण मुंह और कान से खून निकलने लगा.बताया कि सब के सब काला गमछा से अपना अपना मुंह को बांध रखा था.जिसके कारण किसी को भी पहचान नहीं सके.उसके बाद राजीव चौधरी को सभी बदमाशों ने कहा कान पकड़कर उठक बैठक भी कराया.साथ ही बदमाशों धमकाते हुए कहा कि आज के बाद अगर विश्वामित्र मंदिर समिति का दूध उठाया तो जान से मार देंगे.उसी दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि छोर दो और कहते हुए एक मोटरसाइकल मांगपट्टी की ओर चली गई और दो मोटरसाइकल विशौल की तरफ चली गई.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रेम लाल पासवान ने बताया कि दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.