Header Ads Widget

पटना -गया रेलखंड पर टावर वैगन ट्रेन में लगी भीषण आग ,बाल बाल बचे रेलकर्मी



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

बिहार के जहानाबाद जिले के पटना गया रेलखंड के मखदुमपुर और बेलागंज रेलवे स्टेशन के बीच अचानक टावर वैगन ट्रेन में आग लग गई।

     आग लगने का वजह शार्ट सर्किट बताया जाता है। इस अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग काफी संख्या में पहुंचे और मदद के लिए आगे बढ़े। ट्रेन टावर वैगन में जैसे ही आग लगी ,ट्रेन टावर वैगन पर सवार सभी रेलकर्मी कूदकर भागे और अपनी जान बचाई।

प्राप्त सुचना के अनुसार इस अगलगी में किसी भी प्रकार की जान नहीं गई है। इस घटना की जानकारी रेल कर्मियों द्वारा बेलागंज रेलवे थाना को दी गई और घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशामक की टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन इस रेलवे टावर वैगन की अधिकांश हिस्सा जल चुका था। लेकिन बड़ी घटना होते होते बची ।