नीतिश कुशवाहा की रिपोर्ट ...
दुल्हिन बाजार प्रखंड के नरही गांव में एक झोपड़ी और बगल मे पोआल का गाज में रात्रि में आग लग गई है आग लगने का अभी तक पता नहीं लगा किस तरह से आग लगा है झोपड़ी स्वर्गीय मसूदन साव का लड़का उपेंद्र कुमार के था जो कि अपना इसी दुकान से परिवार चलाते थे प्रतिदिन शाम में वह समोसा बेचा करते थे लेकिन 11:00 बजे तकरीबन में उनकी झोपड़ी में आग लग गई आग लगने की अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।