Header Ads Widget

पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई की कोरोना के कारण हुई मौत।पटना



न्यूज़ डेस्क। राजधानी पटना पूरे बिहार के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में विकसित हो चुका है। मरीजों की रिकवरी रेट भी 98 प्रतिशत से घटकर 96 प्रतिशत हो गई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो रही है।

कोरोना का यह नया स्ट्रेन युवाओं, बच्चों को अपना शिकार बना रहा है।

पूर्व मध्य रेल के टीटीई समीर कुमार चंद्रवंशी की कोरोना से मौत हो गई है।पिछले दिनों ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कुछ दिन बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कोरोना से लड़ते हुए उनकी मौत हो गई हाल ही में इनकी शादी हुई थी।

समीर कुमार चंद्रवंशी पटना जंक्शन पर ट्रैवल टिकट एग्जामिनर के रूप में पदस्थापित थे। वह कोरोना काल में भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे और पटना जंक्शन पर उतरने वाले लोगों की जांच की ड्यूटी में लगे हुए थे। इसीलिए कोरोना के बढ़ते मामलों और गंभीर लक्षणों को देखते हुए सभी लोगों से खास सावधानी बरतने की लगातार अपील की जा रही है।


बताते चलें कोरोना पॉजिटिव यात्री मिलने का सिलसिला लगातार पटना जंक्शन पर जारी है देर रात भी पटना पहुंची कुर्ला-पटना एक्‍सप्रेस के सभी 655 यात्रियों की कोरोना जांच 25 टीमों ने की। जांच में 17 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी पॉजिटिव यात्रियों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में बनाए गए क्‍वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

गौरतलब हो कि पटना जंक्‍शन पर तैनात कई रेलकर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।