नीतिश कुशवाहा की रिपोर्ट
जहानाबाद के ईमानदार छवि वाले वकील सुभाष चंद्र विद्यार्थी जी की आकस्मित मृत्यु हो गई, बीते रात 7 बजे जाने माने वकील सुभाष चन्द्र विद्यार्थी जो जहानाबाद में थे उनका आकस्मित मृत्यु हो गई जो ग्राम सोहराईया के मूल निवासी थे उनके खबर सुनते हीं जहानाबाद के दर्जनों वकील उनको देखने के लिए उनके डेरा भागीरथ विघा में पहुंचे उनका दाह संस्कार सोहरिया घाट पुन पुन नदी के तट पर हुआ बताते चले की वकील साहब ग्राम रक्षा दल के मगध ट्रेनर सतनारायण शर्मा जी के दामाद थे।