मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
खनन विभाग ने एकहरी गांव के समीप स्थित त्रिशूला नदी में अवैध रूप से बालू खनन करने के क्रम में शनिवार की शाम चार ट्रैक्टर समेत तीन चालकों को दबोचा। जब्ती समेत इन्हें थाने में भेजा गया। इनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज रविवार को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार ने स्वयं की। गिरफ्तार किये गये चालकों में परसाही निवासी हरेराम यादव, सम्मत लाल यादव व एकहरी गांव के अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी है। इधर बालू माफियाओं के बीच हरकंप मचा है।