अररिया ज्ञान मिश्रा
जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद CRPF जवान के शहादत दिवस के अवसर पर ,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष फारबिसगंज श्री किशन शर्मा के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजन किया गया,पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवान भारत माँ के रणकुबेरो के तेलचित्रो पे पुष्प अर्पित किया एवम मोमबत्तियां जला कर श्रद्धासुमन दिया गया।
इस मौके पे युवा मोर्चा के दीनानाथ शर्मा ने कहा है कि जैस ऐ मोहम्मद आतंकी संगठन के गीदड़ों ने हमारे भारत माँ के वीर सपूत रणकुबेरो के पीठो पे वार किया ,क्योंकि उन गीदड़ों को भारत माँ के बेटो से लड़ने की हिम्मत नहीं है ,इन्होंने अपनी औकात 1965,1971,1999 की युध्द में देख ली है।
इन गीदड़ों एवम इनकी आकाओ को पता होनी चाहिए ,ये मा0मोदी जी के सपनो का भारत है, इसमें किसी को छेड़ा नहीं जाता लेकिन जो छेड़ता है उसे छोड़ा नहीं जाता हैं ,जैसे हमारे सेना ने 26 फरबरी 2019 को पाक अधिकृत बालाकोट में जैस ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को ध्वस्त कर ,आतंकी गीदड़ों को कुत्ते की मौत दे बता दिया ।
इस कार्यक्रम में युवा के दीपक केशरी, नवीन केशरी, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार ,राज् कुमार,कुणाल कुमार, संजय कुमार, महादेव कुमार, अरविंद शाह, सुजेय सोयत मौजूद थे।