Header Ads Widget

सदरअस्पताल पहुंचकर एसपी ने लिया कोरोना का टीका



शेखपुरा सुनील कुमार की रिपोर्ट

  शनिवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा सदर अस्पताल पहुंचकर कोविड -19 निरोधक वैक्सिन लिया और लोगो से वैक्सिन लेने की अपली की। मालूम हो कि शनिवार से वैक्सिनेशन का दूसरा चरण  यहां शुरू हो गया है ।इस चरण में सभी सुरक्षाकर्मियों टीका लगाना है। इस मौके पर सदर अस्पताल  में सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह , डीएस डॉ वीरेन्द्र कुमार, डी पी एम श्याम कुमार निर्मल, अस्पताल प्रबन्धक धीरज कुमार एवं अन्य टीका कर्मी  मौजुद थे।सदरअस्पताल पहुंचने के बाद आम मरीजों की तरह एस पी अस्पताल में स्थापित काउंटर पर पहुंचकर टीका करण करवाया।