लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
थाना परिसर में शनिवार को सीओ निशीथ नंदन व एएसआई राजकेश्वर सिंह की उपस्थिति में थाना दिवस का आयोजन किया गया। प्रखंड के सिधपकला, कामेपट्टी, महुलिया व गाढ़ा गांव से संबंधित जमीनी विवादों का निष्पादन किया गया। कुछ नए मामले भी आए। नये मामले को अधिसूचित कर निष्पादन के लिए अगले शनिवार का समय निर्धारित किया गया। कई ऐसे मामले थे, जिसमें समझाने पर दोनों पक्षों के बीच समझौते पर सहमति बन गई। मौके पर मदन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।