Header Ads Widget

भाजपा की बैठक में प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा


नवगछिया : रविवार को गोपालपुर मंडल भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया. बैठक में जिला मंत्री सह प्रखंड प्रभारी मुकेश राणा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के द्वारा सभी प्रखंड के प्रमुख कार्यकर्ताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री आलोक सिंह, जिला आइ टी संयोजक सुबोध ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश पासवान, महामंत्री रंजीत झा, चंदन भगत, दयानंद यादव ने भी बैठक को संबोधित किया. बैठक में प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष बादल कुमार, राजीव रंजन, अरूण सिंह, सरिता देवी, आशीष पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.