शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
जिले में संगठित रूप से चल रहे साइबर क्राईम पर एसपी कार्तिकेय शर्मा का डंडा एक बार फिर चल गया है। इस बार नगर थाना क्षेत्र के पैन पंचायत के डिहरी गाव से संचालित इस नेटवर्क का भन्डाफोड़ किया गया है। पहले यह काला धंधा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र वृहद पैमाने पर संचालित था। इस क्षेत्र में पहले कार्यवाई में कई ठग एसपी के कार्यकाल में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इस सम्बन्ध में एसपी ने नगर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया। उन्हने बताया कि डिहरी गाव के सोनू कुमार और विकास कुमार उर्फ़ भजना को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। बाद में पूछताछ और जाँच के दौरान इन दोनों के पास से 18 मोबाइल सेट बरामद किया गया। जिसमे 12 स्मार्टफोन हैं। इसके अलावा उनके पास से 15 केनरा बैंक के पासबुक, 10 एटीएम, 06 आधार कार्ड, चार पैन कार्ड बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि लोगो को विज्ञापन और बैंक अधिकारी बनकर ठगी के शिकार बनाने वाले ठग के सभी बैंक खाता और बैंक पासबुक फर्जी पाए गए है। ठग केनरा बैंक के जिस खाता में लोगो से ठगी का रुपया लेते थे। वह भी जाँच में फर्जी पाया गया। इस बैंक खाता से प्रतिमाह डेढ़ से लेकर दो लाख रूपये तक का लेन देंन होता था। बैंक खाता में रुपया आते ही इसे एटीएम से निकाल लिया जाता था। इनके द्वारा संचालित पेटीएम भी फर्जी पाया गया। ठगों द्वारा नेटवर्किंग कम्पनी द्वारा खरीद के मामले में भी फर्जी कागजातों का इस्तेमाल पाया गया है। एसपी ने इस पूरे फर्जीवाडा की सघन जाँच करने की जानकारी दी। इस बड़े अवैध नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की बात बताई।