शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र अरियरी के कृषि वैज्ञानिकों का एक दल प्रखंड के लहना और महेशपुर गांव के बघार में उच्च प्रभेद वाले चना और मसूर के समूह प्रत्यक्षण का निरीक्षण खेत के मेढ़ पर पहुंचकर किया। निरीक्षण टीम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ विनय कुमार मंडल , कृषि वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार , मौसम वैज्ञानिक शबाना के साथ साथ गांव के कृषक भी मौजूद थे। इस बाबत केन्द्र प्रभारी डॉ मंडल ने बताया कि लहना गांव के दस हेक्टेयर भूमि में उच्च प्रभेद के चना और महेशपुर गांव में मसूर के फसल के बीज की बुवाई समूह प्रत्यक्षण के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि इन गांव की भूमि में प्रत्यक्षण के रूप में लगाई गई चना और मसूर की फसलें काफी अच्छी नजर आई । उन्होंने बताया कि इन उच्च प्रभेद के रबी फसलों की उपज अत्याधिक होने की उम्मीद है। उन्होंने फसलों का निरीक्षण पर संतोष जताया।