शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
यूपी के पूर्व डीजीपी जे पी शर्मा के निधन के उपरांत शनिवार को शेखपुरा के पूर्व जदयू विधायक एवम जिला जदयू अध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी अपने समर्थकों के साथ उनके पैतृक गांव औरैया पहुंचकर आश्रित परिवार वालों से मिलकर मातमपुर्सी की। उनके साथ जिला परिषद शेखपुरा के पूर्व अध्यक्ष शिवली यादव , राहुल कुमार सहित जदयू के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व विधायक ने कहा कि उनके निधन से इस जिला का धरोहर हम लोगों के बीच से चले गए। लेकिन अपनी अमिट पहचान छोड़ गए। उन्होंने कहा कि वे एक कर्तव्य निष्ठ पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने उनके व्यक्तिव का अनुसरण करने की जरूरत बताया।