Header Ads Widget

फारबिसगंज के आईटीआई मैदान में पटेल चौक क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें डाक हरिपुर ने कप पर कब्जा



ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:
फारबिसगंज के आईटीआई मैदान में पटेल चौक क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिसमें डाक हरिपुर ने कप पर कब्जा जमा लिया। 

जानकारी के अनुसार डाक मुसहरी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 73 रन का लक्ष्य दिया जिसे डाक हरिपुर ने 14 ओवर में छह विकेट के नुकसान से पूरा कर लिया। मैन आफ द मैच फिरदौस एवं मैन ऑफ द सीरीज जे के को दिया गया।

वही इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे युवा भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु ने विजेता टीम को ट्रॉफ़ी प्रदान किया तो वार्ड पार्षद सुशील साह ने उपविजेता एवं मैन ऑफ द सीरीज भाजपा नगर महामंत्री प्रसेनजीत चौधरी ने ट्रॉफी दिया।

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राजन जी,संजीव कुमार,रूपेश साह,बिट्टू कुमार,प्रशांत साह,नितिन कुमार,राजू मेहता,राजेश कुमार,बंटी कुमार,आयुष साह,हर्ष सिंह,अंकित कन्नौजिया आदि की काफी सक्रिय मौजूदगी रही।