Header Ads Widget

नल जल के भवन पर मालिकाना हक जताने के लिए जमीनदाता ने जड़ा टाला, पानी सप्लाई ठप.. जड़ा ताला


प्रशांत की रिपोर्ट

ख़बर जंदाहा के सोहरथी पंचायत के गौसपुर गांव वार्ड 4 में नल जल के बोरिग के लिए जमीन दाता और वार्ड सदस्य के बीच छिड़ी तकरार के कारण इलाके में पानी की सप्लाई ठप हो चुकी हैं, दरअसल पूरा मामला नलजल के भवन पर मालिकाना हक को लेकर हैं, वार्ड सदस्य शिला देवी ने बताया कि इलाके में नल जल से पानी का सप्लाई नियमित रूप रूप जारी था, और लोगो को ससमय पानी भी मिलता था, लेकिन दो दिन पूर्व पानी चलाने के लिए जब वार्ड सदस्य के पति रवीन्द्र शर्मा जब नल जल के बिल्डिंग पहुचे तो देखा कि वहां एक अतिरिक्त ताला जड़ा हैं, इस सम्बध में जब ज़मीन दाता से बात की गई तो उन्होंने कहाँ की नल जल की बिल्डिंग मेरे जमीन में है ऐसे में हम इसका संचालन करेंगें इसके बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद से इलाके में पानी की सप्लाई ठप हो गई, मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकल पाया हैं।


बाईट - वार्ड सदस्य, जमीन दाता, स्थानीय निवासी