जंदाहा संवाददाता प्रशांत प्रकाश की रिपोर्ट....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर जंदाहा के अरनिया गांव की एक निजी विद्यालय की शिक्षिका द्वारा गांव की दर्जनों घरेलू महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से नवप्रभात महिला जागृति केंद्र की स्थापना कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित कर रही है ।
संस्थापिका रिंकू कुमारी ने बताया कि इसके लिए गांव की दर्जनों घरेलू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अपने आवासीय परिसर में ही सिलाई बुनाई ब्यूटी पार्लर अदौरी पापड़ आदि बनाने का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है इसके लिए आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति हेतु तत्काल समूह के सदस्यों से मासिक राशि एकत्रित कर इसका संचालन शुरू कर दिया गया है।
इस कार्य से प्रभावित होकर लगभग दो दर्जन घरेलू महिलाएं इस संस्थान से जुड़ चुकी है संस्थापिका ने बताया कि सीमित संसाधन से शुरू इस अभियान को जीविका कार्यक्रम के माध्यम से इसके विकास के लिए सरकारी बैंकों से भी सहयोग की अपेक्षा कर इस को आगे बढ़ाने की दिशा में पहल किया जाएगा।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की सोच को घरेलू महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर ही पूरा किया जा सकता है महिलाएं अपने हुनर का कमाल दिखा रही है अगर इन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन मिले तो ग्रामीण महिलाएं सचमुच में आत्मनिर्भर बन सकती है ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.