Header Ads Widget

62 लीटर देसी शराब व 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार.


शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट ...

शनिवार को चेवाडा़ थाना क्षेत्र के चंकद्रा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 62 लीटर देसी शराब व 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ ही एक युवक को किया गया गिरफ्तार . इस बाबत जानकारी देते हुए चेवाडा़ थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंकद्रा गांव में छापेमारी की गई .जिसमें चंकद्रा गांव निवासी उमेश चौधरी के घर से 62 लीटर देसी शराब व 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ एक शराब कारोबारी उमेश चौधरी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा गिरफ्तार करने के दौरान 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया एवं शराब बनाने का उपकरण में दो गैस सिलेंडर ,तसला इत्यादि सामग्री को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.