मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...
लदनियां थाना क्षेत्र के पिपराही गांव से गुजरने वाली एन एच 104 सड़क से जुड़ी एक बंद सड़क को सीओ नीशीथ नंदन ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर चालू कराया। इस सड़क के बंद होने से सैकडों परिवारों की परेशानियां बढ़ती दिख रही थी। प्रभावितों के आवेदन पर सीओ ने रविवार को यह कदम उठाया।
आवेदन पर राघवेन्द्र चौधरी, रामावतार मंडल समेत दर्जनों दस्तखत थे। सड़क की जमीन को मो. मिस्टर व मो. इरशाद ने अपनी जमीन बताकर बांस बल्ले से अवरुद्ध कर दिया था, जिस कारण संबंधित मोहल्ले के लोगों का मुख्य सड़क पर जाना कठिन हो गया था।
सीओ श्री नंदन ने नापी की प्रत्यशा में तात्कालिक प्रभाव से लोकहित में बांस बल्ले को हटाया। आम लोगों ने सीओ के इस कदम को सराहनीय बताया।