मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां । प्रखंड के खाजेडीह स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्चविद्यालय में जिला मोबाइल टावर केयर टेकर मजदूर संघ के सदस्यों की बैठक कृष्णदेव राय की अध्यक्षता में हुई। संचालन प्रो. लालजी सिंह ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से खराब बैट्री को बदलने, मुडेल विहीन टावर को मुडेल देने, बिजली उपलब्ध कराने, डीजल कटौती को वापस लेने, तेल में बढ़ोत्तरी करने, सदस्यता अभियान चलाने, टावर संचालक को वेतन देने व तीन महीने पर मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
जिला समन्वयक रंधीर खन्ना ने कहा कि विभिन्न कंपनियों द्वारा केयर टेकर मजदूरों के साथ भेदभाव किया जाता रहा है, इस नीति के विरुद्ध संघ का संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर रामचन्द्र ठाकुर, बिलट सिंह, प्रकाशचंद्र झा कुंवरजी, रणधीर खन्ना, दिलीप सिंह समेत दर्जनों मजदूर थे।