मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
लदनियां थाना पुलिस ने एकहरी गांव से हत्याकांड की एक आरोपित महिला को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी पुलिस एएसआई राजकेशर सिंह ने रविवार की देर शाम की। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार की गई महिला अभियुक्त रामप्रीत राय उर्फ भलकन राय की पत्नी सुनीता देवी है।
उसके विरुद्ध सिधपकला गांव में अपनी गोतनी की हत्या करने का आरोप है। दर्ज प्राथमिकी संख्या 89/20 का अभियुक्त होने के कारण गिरफ्तार किया गया । उन्होंने कहा कि उक्त हत्याकांड में पूर्व में ही मृतका की सास चंद्रकला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वहीं इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को तलाश थी।इसी बीच पुलिस को इसकी गोतनी सुनीता देवी को एकहरी गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां रहने की सूचना मिलने पर तत्क्षण ही पहुंच कर इसकी गिरफ्तारी कर लिया गया है।जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।