Header Ads Widget

आत्म निर्भर होना बहुत जरूरी है --मैक्सवेल



आरा से शिवम् ओझा की रिपोर्ट...

मैक्सवेल हर्बल के तत्वाधान में नागरिक प्रचारणी आरा में सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रविशंकर ओझाजी प्रेमशंकर ओझाजी विष्णुशंकर ओझाजी उपस्थित थे ।
रविशंकर ओझाजी ने बताया कि सभी लोगो को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है आत्मनिर्भर होने में सबसे बड़ा फायदा है कि हमलोग अपने गाँव और जिला में रहकर आर्थिक आजादी पा सकते है ।

इसके लिए मैक्सवेल हर्बल प्रचार प्रसार के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है साथ साथ रविशंकर ओझाजी ने बताया की हम सभी लोगो को कोरोना ऐसा महामारी से सबक लेना चाहिए कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना बहुत जरूरी है जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत था उनको कोरोना कुछ नही बिगाड़ पाया ।

हम सभी लोगो को आयुर्वेद का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए ।


आज सभागार में मैक्सवेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए मनोज रॉयजी शाहपुर सुधीर पांडेयजी ब्रह्मपुर प्रवीण कुमार आरा तीन ब्यक्ति को पुरस्कार के रूप में कार दिया गया ।ओमप्रकाशजी को लैपटॉप दिया गया ।आत्म निर्भर होना बहुत जरूरी है --मैक्सवेल

जिसमे बहुत सारे लोग शामिल थे जिनका नाम संतोष रॉय मनोज सिंह ओमप्रकाश धनंजय कमलेश जितेंद्र अभिषेक उमाशंकर जी ...आदि लोग थे ।