Header Ads Widget

जरूरतमंदों को उचित हक दिलाने की होगी प्राथमिकता : सत्यनारायण सिंह



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...

लदनियां की राज पंचायत गजहरा निर्वाचन क्षेत्र से आगामी मुखिया पद का चुनाव लड़ने का मन बना चुके नवटोली निवासी सत्यनारायण सिंह उर्फ डॉ. धनिकलाल सिंह ने लोक सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है। उम्मीदवार के रूप में पुनः भाग्य आजमाने का पैगाम लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने नाथपट्टी, गजहरा, नवटोली आदि गावों का भ्रमण किया। उनके समाजवादी व साम्यवादी विचारों से प्रभावित लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया।

उन्होंने ने कहा कि मुखिया के रूप में मतदाता मालिकों का आशीर्वाद मिला, तो वे लाभ से वंचित होते आ रहे लोगों के हित की सतत रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे समान काम के लिए समान वेतन, पूर्व पेंशन योजना पून: लागू कराने, नियमित शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को पेंशन समेत अन्य सुविधाएं देने, साठ आयु वर्ष प्राप्त लोगों को पेंशन दिलाने, किसानों की माली हालत में बेहतरी लाने, मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के पक्षधर रहे हैं।

 इसके अतिरिक्त जनहित से जुड़ी अन्य समस्याएं भी हैं, जिसका समाधान आवश्यक है। उनके अनुसार लोगों का आशीर्वाद मिला तो हरेक क्षेत्र में वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का सकारात्मक प्रयास किया जाएगा।