30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज छठा मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी और डायमंड क्रिकेट क्लब कुर्साकाटा के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया निर्धारित 35-35 ओवरों का यह मैच में टॉस डायमंड क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया डायमंड क्रिकेट क्लब 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए अपनी टीम के लिए खेलते हुए विकास पटेल ने 84 भास्कर दत्ता ने 41 आमिर सोहेल ने नाबाद 26 रन बनाएं अररिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शैलय आदित्य ने 3 विकेट शिवम झा ने दो विकेट विक्रम कुमार ने 1 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने काफी पसीने बहाए परंतु 35 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई गौरव सिंह ने 34 गौरव झा ने 30 कृष कुमार ने 27 रन बनाएं डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिवय प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट विकास पटेल ने 4 अंजार आलम ने 1 विकेट लिए मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा और सुमित आनंद थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया आज के मैच के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार जी थे अररिया जिला क्रिकेट संघ के ओर से उन्हें गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जयसवाल सत्येंद्र नाथ शरण गोपेश सिन्हा चांद आजमी तनवीर आलम अमित सेनगुप्ता गोपाल झा शोपू दा शादाब समीम ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर