बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव चुनाव अभियान समिति सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्णकांत झा गुड्डू द्वारा दिल्ली के बॉर्डर पर 44 दिनों से आंदोलित अनशन पर बैठे 50 से ऊपर शहादत देने वाले हमारे अन्नदाता किसान भाइयों के आंदोलन को केंद्र सरकार द्वारा अनदेखी करके उनके साथ दुर्व्यवहार और षड्यंत्र कारी तरीके से उन्हें प्रताड़ित करने का जो कार्य कर रही है उसके खिलाफ जोरदार हल्ला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का काम है देश और देशवासियों की जान माल की सुरक्षा करना इस लोकतांत्रिक देश में आजादी के बाद यह पहली घटना है जिसमें 44 दिनों से हमारे अन्नदाता किसान भाई आंदोलन पर हैं और सरकार नौटंकी पर नौटंकी किए बैठी है पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित नेहरू यह वक्तव्य देते थे अगर हमारे देश का किसान खुशहाल नहीं है तो भारत के खुशहाली की कल्पना करना बेमानी है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे असली भारत किसान के झोपड़े में बसता हैपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था जय जवान जय किसान और वह नाराज तक इस देश में बुलंद है जिसे वर्तमान सरकार खत्म करने पर आमादा है पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी कहती थी किसान और मजदूर इस देश पहचान है इनके बिना भारत कुछ नहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे जब तक देश में पंचायत गांव खेत खलिहान तक विकास नहीं पहुंचेगा तब तक देश में समृद्धि की कल्पना करना बेमानी और आज के प्रधानमंत्री कहते हैं मरो जवान मरो किसान भाड़ में जाए हिंदुस्तान हमारे उद्योगपति मित्र सुरक्षित रहें चाहे भारत रहे या ना रहे कांग्रेस पार्टी आज # हैैशटैग भारत चला रही है मेरा समस्त देशवासी और खास करके बिहार के किसानों नौजवानों से आग्रह है जो हजारों किसान बिहार के उन हजारों हमारे किसान भाइयों का समर्थन करने के लिए पहुंचे हुए हैं आप लोग खुद खुल कर रोड पर आएं और इस अकर्मण्य सरकार के कानों तक अपनी आवाज को पहुंचाने का कार्य करें वरना जब देश सुरक्षित नहीं होगा किसान सुरक्षित नहीं होगा मजदूर सुरक्षित नहीं होगा यह हमारे भारत की रीढ़ है वर्तमान सरकार भारत की रीढ़ तोड़ने पर आमादा इन चीजों को समझें और सरकार को मुंहतोड़ जवाब दें ।
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- _गया जी
- _पटना
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर
- Video

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.