Header Ads Widget

कोविड 19 वैक्सीनेशन को ले स्वास्थ्य विभाग की ओर से माकड्रील का आयोजन



मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट ।

कोविड 19 वैक्सीनेशन को ले स्वास्थ्य विभाग की ओर से माकड्रील का आयोजन रहिका प्रखंड मुख्यालय अवस्थित मध्यविद्याल रहिका के प्रांगण मे कोविड साफ्टवेयर के द्वारा किया गया। 
मॉक ड्रील का आब्जर्वर के रूप में डी आई एस के विश्कर्मा एव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा शंकर कुमार बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव की देख रेख में किया गया । मॉक ड्रील के सम्बंध प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कोविड वैक्सीन आने के बाद जिस तरीका से वैक्सीन देना है इसकी तैयारी किस रुप मे करना है इसको ले माकड्रील का आयोजन किया गया है।जिस केलिए हर एक सेंटर पर दो गज की दूरी, हैंडवॉश, वेटिंग रुम,के बाद वैक्सीन लेने और लेने के बाद आधा घंटा इंतजार के बाद घर के लिए छोडा जाएगा।


उन्होंने बताया कि गाइडलाइंस के आधार पर वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों को किसी भी प्रकार का प्रतिकुल असर दिखने पर सेंटर पर ही एएनएम व चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था किया जायेगा ।

रहिका पीएचसी की एक अनोखी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग मधुबनी के द्वारा बनाई गई एक पी एच सी में दो प्रभारी कार्य कर रहे जो पूरे जिला में अनोखी व्यवस्था है। एक बित्त ,रोस्टर डुयूटी और दूसरा सिर्फ चिकित्सा डुयूटी औऱ विभागीय वैठक दो प्रभारी रहने से कर्मी भी असमंजस की स्थिति में रहते है। कि किनका कहा माने किनका कहा नही माने । यही व्यवस्था वैक्सिनेशन के मॉक ड्रिल पर भी देखने को मिला जिसमे एक प्रभारी मॉक ड्रिल जैसे महत्वपूर्ण कार्य के मौक़े नदारत रहे । 

इस अवसर पर डा शंकर, डा अफरीन नासरीन बीएचएम प्रभात रंजन, डा अशुतोष प्रसाद सिंह यूनिसेफ से कुमार चंचल, राकेश कुमार, संजीव कुमार, डब्लूएच करुणेश चंद्र, रविन्द्र ठाकुर,शशि कुमार सिंह मौजूद रहे। ं