मधुबनी से आशीष / बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत भनपट्टी गांव से ब्रांडेड कंपनी के नाम नकली चायपत्ती बनाने का मामला प्रकाश में आया है.जिस मामले को लेकर जांचकर्ता टीम ने बासोपट्टी थाना पुलिस के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर भनपट्टी गांव वाड न.7में पहुंची जहां पर पाया गया कि नकली चायपत्ती रखा हुआ था.छापेमारी के दौरान गहन जांच परताल किया गया.उसी क्रम में अधिकारियों ने जब दुकान मालिक से पूछ ताछ करने पर जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर पुलिस ने आगे की करवाई करना शुरू कर दिया.अनुसंधान इन्वेस्टशन एंड सेक्युरीटी प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के मुख्य जांचकर्ता नवीन कुमार झा के द्वारा बासोपट्टी थाना में लिखित आवेदन दिया है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि छापेमारी के क्रम में अधिकारियों के महिला पुलिस भी मौके पर थी.दुकान के तलासी के दौरान नकली चायपत्ती सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है.जैसे कि टाटा प्रीमियम के100 ग्राम का भरा हुआ 1429 पीस, टाटा प्रीमियम के 250 ग्राम का 627 पीस, टाटा गोल्ड के 250 ग्राम के 465 पीस भरा हुआ,खाली रैपर टाटा प्रीमियम 100 ग्राम के 1265 पीस,250 ग्राम के 125 पीस, टाटा गोल्ड के 965 पीस बरामद किया गया है.दिए गए आवेदन में यह भी बताया गया है कि दुकान एवं मकान से नकली चायपत्ती बनाने एवं बेचने का कार्य किया जा रहा है.साथ ही जांचकर्ता के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि जांचकर्ता ने अपने सहयोगी विश्वनाथ झा के साथ इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिया.बताते चलें कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मौके से एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है.