पटना। आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बुद्ध मार्ग शाखा का उद्घाटन भूमि विकास बैंक, बुद्ध मार्ग, पटना में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के माननीय प्रबंध निदेशक महोदय श्री कल्याण कुमार जी के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय प्रबंध निदेशक महोदय ने उपस्थित ग्राहकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शाखा मूल रूप से 14 अप्रैल 1977 को स्थापित की गई थी तथा तब से लेकर आज तक बैंक निरंतर ग्राहक संतुष्टि एवं उत्कृष्ट ग्राहक सेवा को अपना मूल आधार बनाकर कार्य करता आ रहा है। उन्होंने यह भी बैंक वर्ग विशेष तक सीमित न रहकर प्रत्येक आम नागरिक तक अपनी सेवाएं पहुँचाने हेतु कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को भारत का प्रथम स्वदेशी बैंक होने का गौरव प्राप्त है, और निरंतर प्रयासरत है।एमडी कल्याण कुमार ने कहा कि बैंक के साथ सामाजिक और आर्थिक रूप से लगातार योगदान देकर देश में आर्थिक और सामाजिक प्रगति में अहम योगदान दे रहा है साथ ही महावीर कैंसर संस्थान को एमडी कल्याण कुमार ने सीएसआर निधि के तहत 18,75,000 रुपये का अनुदान दिया है। बैंक ने सामाजिक और आर्थिक रूप से लगातार योगदान देकर देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में अहम योगदान देता रहा है।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख श्री राजीव रंजन सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंक अपनी सभी शाखाओं को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से पूर्ण रूप से सुसज्जित कर चुका है। आज बैंकिंग के समस्त आधुनिक कार्यकलाप, डिजिटल बैंकिंग, ऋण सेवा, भुगतान प्रणाली एवं ग्राहक सेवा, बैंक की प्रत्येक शाखा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बैंक का मुख्य लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण व्यवसाय के साथ-साथ सर्वोच्च ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित करना है। क्षेत्रीय प्रमुख, पटना श्री लक्ष्मी चंद मीणा ने बताया कि बुद्ध मार्ग शाखा का वर्तमान कुल व्यवसाय लगभग ₹325 करोड़ है तथा नए परिसर में स्थानांतरण के पश्चात इस शाखा के व्यवसाय में और अधिक विस्तार एवं वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह शाखा ग्राहक सेवा एवं बैंकिंग की समस्त आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है।
इस अवसर पर शाखा प्रमुख श्री ज्योति नारायण सिंह, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह, भूमि विकास बैंक प्रबंध निदेशक श्री कौशलेन्द्र सिंह, दीपक कुमार चिराग जैन, दिलीप कुमार, राजीव कुमार तथा अन्य ग्राहक गण के साथ साथ उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक श्री आभा सिन्हा सहित, अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्राहकगण उपस्थित थे।






0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.