Header Ads Widget

पीडीएस की जांच में मिली अनियमितता



लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट ...

प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा नवम्बर महीने के मुफ्त अनाज का वितरण लाभुकों के बीच नहीं किये जाने की शिकायत आम हो गई है। इसमें गेहूं व चावल के अलावे प्रत्येक परिवार को एक किलो दाल भी देनी थी। इसे उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी पीडीएस डीलर व संबंधित पदाधिकारी की थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले नवम्बर माह के मुफ्त अनाज का वितरण गजहरा नवटोली के डीलर भोगी महरा ने भी नहीं किया।

लाभ से वंचित दर्जन भर लोगों से मिली शिकायत पर शुक्रवार को जांच करने नवटोली गजहरा पहुंचे एमओ सुमित कुमार ने गडबड़ी पाई। दूरभाष पर एमओ श्री कुमार ने बताया कि जांच के समय उपस्थित भीड़ ने बताया कि डीलर श्री महरा द्वारा नवम्बर महीने के लिए आवंटित मुफ्त अनाज का वितरण नहीं किया गया। एमओ ने कहा कि इनके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।