मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट...
बासोपट्टी पूर्वी वाड संख्या 2 से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.बासोपट्टी निवासी राजेश पांडेय के द्वारा बबलू पांडेय,संतोष पांडेय एवं बिनोद पांडेय के विरूद्ध बासोपट्टी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.जिसमें बताया गया है कि विगत बुधवार रात को करीब 8 बजे संतोष पांडेय,बिनोद पांडेय एवं बबलू पांडेय तीनों शराब के नशे में घर पर आया और राजेश पांडेय के भावी के साथ गाली गलौज करते हुए गला दबाने लगा यह देख राजेश पांडेय ने उन तीनों शराबियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन तीनों शराबी राजेश पांडेय के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया.साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि संतोष पांडेय अपने हाथ में इंट लेकर राजेश पांडेय के शरीर पर थुरना शुरू कर दिया.
उसके बाद बबलू पांडेय ने अपने जेब से चाकू निकाल कर राजेश पांडेय पर प्रहार कर दिया जिससे उनके आंख के पास चाकू लग गया.जिसके कारण राजेश पांडेय बुरी तरह जख्मी हो गए.वहीं बिनोद पांडेय ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.साथ ही राजेश पांडेय के जेब से 5000 रुपया नगद छीनने का भी आरोप लगाया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.