Header Ads Widget

घर से बैंक जाने के क्रम में किया गया एक महिला का अगवा।प्राथमिकी दर्ज



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट...

बासोपट्टी थाना क्षेत्र में एक गांव से एक विवाहित महिला की अगवाह होने का मामला प्रकाश में आया है.महिला के पति ने बासोपट्टी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.जिसमें बताया गया है कि विगत 4 जनवरी को दिन के करीब 12 बजे महिला बैंक के कार्य से घर से बाहर निकली थी जो कि कैनारा बैंक शाखा बासोपट्टी में हैं.

उस महिला के पास मोबाइल,आधार कार्ड,बैंक पासबुक,जैकेट और कुछ पेपर है.दिए गए आवेदन में बताया है कि जिस समय ओ महिला घर से बाहर निकली थी उस समय उसका पति घर पर मौजुद नहीं था.

जब साम तक महिला घर नहीं लौटी तो उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो कोई जवाब नहीं दिया गया.हालाकि महिला के पति ने घर के आस पास बहुत खोज बीन किया लेकिन ओ कहीं नहीं मिली.उसके दूसरे दिन करीब 3 बजे अपहृत महिला का फोन आया और बताया कि वे जयनगर में है.उसके बाद से वह नंबर बंद हो कर दिया गया है.साथ ही आवेदन में यह भी बताया गया है कि महिला घंटो किसी से बात करती रहती थी.

आवेदक के द्वारा थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी भरत महतो एवं उसके साथी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग उनके पत्नी को शादी के नियत से भगा कर ले गया है.साथ ही यह भी बताया गया है कि इन लोगों को अपराधी किस्म के लोगों से साठ गाठ है.कहा कि ये लोग महिला के साथ कुछ भी कर सकता है.

साथ पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.इस बाबत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.